Saturday 7 June 2014

मृत लोगों के सपने से मुक्ति के तरीके और मृत लोगो के सपने में आने के फल


1. यदि किसी व्यक्ति को सपने में मृत परिजन या कोई
व्यक्ति दिखाई देता है तो उसे उस मृत व्यक्ति के नाम पर रामायण या श्रीमद्भागवत का पाठ करवाने के साथ-साथ
गरीब बच्चों को मिठाई खिलानी चाहिए. इन सब
के अलावा मृत व्यक्ति के नाम पर विधि-विधान के साथ तर्पण
करना चाहिए.
2. मृत्यु के पश्चात किसी व्यक्ति का बार-बार सपने में
आना निश्चित रूप से किसी गंभीर बात की ओर इशारा करता है. शास्त्रों के अनुसार
ऐसा माना जाता है कि कि यदि मरने से पहले
किसी व्यक्ति की आत्मा अतृप्त और
असंतुष्ट रह गई है तो उसकी आत्मा अशांत और
भटकती रहती है. इसीलिए
वह सपने में आकर संबंधित व्यक्ति को संकेत देने की कोशिश करती है. इन हालातों में उस मृत
व्यक्ति के परिवार
को उसकी आत्मा की शांति के लिए पुण्य
कर्म, दान आदि करना चाहिए.
3. जो मृत व्यक्ति आपके सपने में आकर अत्याधिक क्रोध करता है
तो इसका अर्थ है कि वह आपसे कुछ चाहता है. उसके नाम पर मीठा दान करने के साथ तर्पण किया जाना चाहिए.
4. आपके सपने में आकर अगर मृत व्यक्ति किसी काम
के लिए बोलता है, वह काम अगर संभव हो तो अवश्य
ही वह काम पूरा करना चाहिए.
5. सपने में आने वाला मृत व्यक्ति प्रसन्न है तो इसका अर्थ है
उसकी आत्मा बेहद संतुष्ट है. लेकिन फिर भी आपको उनके नाम पर समय-समय पर दान करते
रहना चाहिए.
6. कभी-कभी ऐसा भी होता है
जब किसी अत्याधिक प्रिय और निकट
संबंधी के बिछुड़ने पर आपको उनकी बहुत
याद आती है. उनके बारे में बार-बार सोचने के कारण भी आपको वह सपने में दिखाई देते हैं.
लगातार हो रही असफलताओं से निराश
नहीं होना चाहिए। कभी-
कभी गुच्छे
की आखिरी चाबी भी ताला खोल
देती हैं।.....सदा सकारात्मक रहें। - अज्ञात स्वप्न ज्योतिष के अनुसार जाने
==============================
===========
1- स्वप्न ज्योतिष के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में
ऐसा दिखाई दे कि वह किसी मरे हुए इंसान को पुकार रहा है, तो उस पर
विपत्ति आने की संभावना बढ़ जाती है तथा उसे कई प्रकार के दु:खभी भोगने पड़ते हैं।
2- यदि सपने में कोई मुर्दे से बात करता है तो स्वप्न ज्योतिष के
अनुसार बहुत
ही जल्दी उसकी सभी इच्छाएं
पूरी हो जाती हैं। जो व्यक्ति सपने में
प्रेतात्मा से मैत्री कर लेता है उसके उद्योग व व्यवसाय में वृद्धि होती है।
3- सपने में जिसे ताबूत में मुर्दा रखा दिखाई दे, निकट भविष्य में
उसके
साथ कोई दुर्घटना होने
की संभावना रहती है।
4- यदि किसी व्यक्ति को सपने में साफ- सुथरी शमशान दिखाई दे, तो उसके व्यापार में
वृद्धि होती है।
5- जिस व्यक्ति को सपने में स्वयं की शवयात्रा दिखाई दे
उसकी उम्र बढ़ जाती है। परंतु यदि कोई
रोगी ऐसा स्वप्न देखता है तो स्वप्न ज्योतिष के अनुसार
उसकी शीघ्र ही मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है।
6- स्वप्न में जो किसी की कब्र पर
लिखी हुई पंक्तियां पढ़ता है, उसे उच्च पद प्राप्त
होता है। स्वप्न में जिसे खुदी हुई कब्र दिखाई दे उसे
प्रेम में निराशा प्राप्त होती है।
7- सपने में जिसे अपनी पत्नी का शव दिखाई दे तो वह मनुष्य अनेक रोगों से पीडि़त होता है।
8- यदि सपने में किसी की शवयात्रा दिखाई दे
तो उसका दांपत्य जीवन कलहपूर्ण व्यतीत
होता है व संतान सुख भी कम
ही मिलता है।
9- जिस स्त्री को स्वप्न में राक्षस दिखाई दे तो उसे वास्तविक जीवन में
पति अथवा प्रेमी से धोखा मिलता है। 10- स्वप्न में
जो विष पीकर मर जाए तो वह
रोगी हो जाता है तथा अनेक दु:ख भोगता है। जय महादेव